वाराणसी
वाराणसी में आने वाले देशी – विदेशी पर्यटक अब गंगा नदी में वाटर टैक्सी का भी आनंद ले सकेंगे
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: वाराणसी में आने वाले देशी—विदेशी पर्यटक अब गंगा नदी में वाटर टैक्सी का भी आनंद ले सकेंगे। गंगा में ई-बोट, लक्जरी क्रूज और कार्गो पहले से ही चल रहे है। पर्यटकों की सुविधा के लिए बुधवार को 10 फ़ैसिलिटी बोट भावनगर गुजरात से वाराणसी के लिए रवाना हो चुके है। भावनगर, गुजरात की संस्थाएँ “शीप रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन-इंडिया” एवं “गुजरात शीप ब्रेकर्स अर्थक्वेक रिलीफ़ ट्रस्ट” के सौजन्य से 10 फ़ैसिलिटी बोट मिले है। इन 10 फ़ैसिलिटी बोट में 5 जल शव वाहिनी, 3 जल-एम्बुलेंस तथा 2 वाटर टैक्सी के रूप में वाराणसी में संचालित होंगी। वाटर टैक्सी से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और गंगा नदी में पर्यटन की सुविधा मिलेगी।
Continue Reading
