वाराणसी
वाराणसी : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में ‘ज्योत से ज्योत जगाते चलो’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में कवि प्रदीप की जयंती से उनके स्मरण पर शुरू हुए आयोजित सांस्कृतिक ”ज्योत से ज्योत जगाते चलो’ कार्यक्रम गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता अजय राय रहें जिन्होंने कवि स्व.प्रदीप के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो – न्याय यात्रा” का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम के उद्देश्य से चल रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, अन्याय का अंधेरा मिटाते चलना है ,ज्योत से ज्योत जगाते चलना है।

केन्द्र की मोदी सरकार पर तीखा विरोध करते हुए कहा कि, पिछले दस साल-मोदी सरकार का अन्याय काल अगर मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों की कहानी लिखी जाए तो वह अन्याय से शुरू होकर अन्याय पर खत्म होगी। इस तानाशाही सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ कर एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां देश का गरीब स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में न सिर्फ आम इंसान का जीवन मुश्किल कर दिया बल्कि लोकतंत्र का गला घोंटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।जहां एक तरफ बेतहाशा बेरोजगारी युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कमरतोड़ महंगाई गरीबों और मध्यम वर्ग का जीवन बेहद मुश्किल बना रही है।

आज जहां देश में किसानों को उनकी मेहनत का मोल नहीं मिल रहा, तो वहीं मजदूर अपना खून पसीना जलाकर भी परिवार का पेट नहीं भर पा रहे।बेटियां अपने सम्मान और सुरक्षा के लिए सड़कों पर बैठी हैं, तानाशाह सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की यह लड़ाई श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में जारी रहेगी।और उत्तर प्रदेश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतेहासिक होगा।

कार्यक्रम का संयोजन जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय ,राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे आदि समेत बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थिति रहें।
