Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : बेटे की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से से क्षुब्ध व्यापारियों ने किया थाने का घेराव

Published

on

चोलापुर थाना क्षेत्र में युवती से मिलने पहुंचे कथित प्रेमी शुभम सेठ की मौत के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को व्यापार मंडल के लोगों के साथ परिजनों ने थाने का घेराव किया । परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर युवक को जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। घंटों चले प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हंगामा करने लगे तो पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया।

गौरतलब है कि एक जनवरी को नये साल पर जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र का शुभम सेठ कथित प्रेमिका से मिलने चोलापुर थान क्षेत्र के बेनीपुर गांव पहुंचा था। इस दौरान संदिग्ध हालात में आग लगने से वह झुलस गया। लोगों का कहना था कि विवाद के बाद युवक ने खुद से आग लगा ली थी। झुलसे शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर शुभम सेठ का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उसने प्रेमिका और उसके पिता पर पेट्रल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया था। शुभम की मौत के बाद परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवारवालों के खिलाफ चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

रविवार को मृत युवक शुभम की मां किरण देवी, स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, काशी व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सेठ व अन्य लोगों के साथ चोलापुर थाने पहुंची। पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि छह दिन के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मृतक और कथित प्रेमिका व उसके पिता के मोबाइल के काल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि शुभम गांव तक कैसे पहुंचा। घटना के बाद एम्बुलेंस के लिए या अन्य लोगों को किसने-किसने फोन किया और क्या बात हुई। उस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल युवक की मौत के बाद से कथित प्रेमिका और उसके परिवार वाले घर छोड़कर लापता हैं। उधर देर तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी ने मृत युवक की मां को बुलाकर बात की और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page