वाराणसी
वाराणसी पुलिस ने बिछड़ी वृद्धा को परिवार से मिलाया

वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और तत्परता से बिहार की बुजुर्ग महिला जगमंति देवी को उनके परिवार से मिला दिया गया।
जगमंति देवी, जो ग्राम बस्ती, जिला समस्तीपुर, बिहार की रहने वाली हैं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अपनी दो बेटियों विभा और सुनीता तथा दामाद रविंद्र राय के साथ आई थीं। गोदौलिया पर दर्शन की लाइन में लगीं, लेकिन कुछ सामान खरीदने के लिए बाहर गईं और परिवार से बिछड़ गईं।
पहले उन्होंने खुद अपने परिवार को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुईं तो थाना दशाश्वमेध के सिपाही अनुज कुमार और महिला कांस्टेबल शिवानी सिंह ने तत्काल कार्रवाई की। उनके अथक प्रयासों के बाद जगमंति देवी को उनके परिवार से मिलवा दिया गया।
परिवार ने पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और राहत की सांस ली।
Continue Reading