Connect with us

वाराणसी

वाराणसी-दिल्ली रूट की दो फ्लाइटें 19 से 26 जनवरी तक रद्द, एक फ्लाइट री-शेड्यूल

Published

on

वाराणसी। वाराणसी से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। ऑपरेशनल कारणों के चलते वाराणसी-दिल्ली रूट की दो उड़ानें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हैं, जबकि स्पाइसजेट (Spicejet) की एक फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है। यह रद्दीकरण 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

Air India Express (एयर इंडिया एक्सप्रेस) की फ्लाइट आईएक्स 1251/1252, जो पहले सुबह 10:00 बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचती थी और 10:30 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना होती थी, अब 19 से 26 जनवरी के बीच निरस्त रहेगी।

इसी तरह Air India (एयर इंडिया) की फ्लाइट एआई 2495/2496, जो सुबह 11:00 बजे दिल्ली से आती है और 11:30 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है, वह भी 19 से 26 जनवरी तक रद्द रहेगी।

Advertisement

बताया गया है कि ये दोनों उड़ानें सुबह के समय संचालित होती थीं और खराब मौसम के कारण अक्सर निरस्त हो जाती थीं, जिससे टिकट बुक कराने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब विमानन कंपनियों ने इन्हें अस्थायी रूप से रद्द रखने की घोषणा की है।

वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 718/719, जो पहले दोपहर 12:15 बजे दिल्ली से वाराणसी आती थी और 12:45 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए वापस जाती थी, उसके समय में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब यह उड़ान सुबह 10:00 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेगी और 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए रवाना होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page