वाराणसी
वाराणसी ग्रामीण में तैनात 6 उप निरीक्षकों के निरीक्षक पद पर प्रोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा दी गई बधाई
वाराणसी। जनपद वाराणसी ग्रामीण में तैनात 6 उप निरीक्षकगण राजेश सिंह (थानाध्यक्ष लोहता), राजेश कुमार त्रिपाठी(थानाध्यक्ष कपसेठी), प्रेम नारायण विश्वकर्मा (थानाध्यक्ष जंसा), अवधेश कुमार तिवारी (थाना चोलापुर), राकेश राय गौतम (थाना चोलापुर) तथा ओम प्रकाश यादव (थाना चौबेपुर) को उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी।
Continue Reading