वाराणसी
वाराणसी के सबसे बड़े व आधुनिक स्पोर्ट्स एवं फिटनेस शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

वाराणसी के लहुराबीर पर संदीप स्पोर्ट्स एवं फिटनेस शोरूम का आज भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि गोपाल मंदिर के युवराज गोस्वामी श्री प्रियेंदु बाबसाहब के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर संदीप स्पोर्ट्स के अधिष्ठाता संदीप गुप्ता ने बताया कि संदीप स्पोर्ट्स की नींव उनके पिता श्री राधेश्याम गुप्ता ने 1983 में थोक विक्रेता के रूप में रखी थी जो आज से रिटेल बिजनेस में भी आ गए हैं संदीप स्पोर्ट्स पूर्वांचल का एकमात्र ऐसा प्रतिष्ठान है यहां स्पोर्ट्स के सभी नामी ब्रांड के समान बैट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लोअर, टी शर्ट, एक्सरसाइज बाइक्स, एवं स्पोर्ट्स से संबंधित सारे सामान उचित मूल्य पर मिलते हैं संदीप गुप्ता ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर सभी सामानों की खरीद पर ओपनिंग ऑफ़र अभी चलाए जा रहे हैं यहां कस्टमर को की हर एक चीज की खरीद पर एक निश्चित छूट दी जा रही है यह छूट दीपावली तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय गुप्ता, वंदना गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, सुधीर गुप्ता, कौशल नागर, शिव प्रकाश, राम कुमार, तन्मय, प्रखर आदि लोग मौजूद रहे।