वाराणसी
वाराणसी के प्रतिभाशाली युवा कैरम खिलाड़ी मन्तसा इकबाल और शिवदयाल यादव को मिली एअरपोर्ट अथारिटी आफ इन्डिया की स्कॉलरशिप
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी । वाराणसी की युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंतसा इकबाल और शिवदयाल यादव को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा वर्ष 2023= 2024 के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए कैरम खेल कोटे में चयन करके स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गया है । इसकी जानकारी मिलते ही वाराणसी कैरम एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी गई ।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से= उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और वाराणसी कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक डॉ0 अशोक सिंह ,उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सचिव जहीर अहमद, कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह, डॉ0 अंशु सिंह, दिनेश गुप्ता ,विजय शंकर मेहता, राकेश बेदी, इश्तियाक अहमद अतिरिक्त सचिव सिराजुद्दीन, संयुक्त सचिव अशोक सिंह अतीक उर रहमान, प्रदीप निगम सहित अशोक कुमार पाण्डेय, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्य, संदीप यादव,अभिषेक विश्वकर्मा, प्रसाद सोनी, झुंन झुन गुप्ता, विनोद यादव प्रशांत, सुमन गिनोडिया, रेणुका राय ,शोएब अहमद,शुभम जायसवाल ,एस0के0श्रीवास्तव, मोहम्मद अरशद, विनोद यादव, कामना गुप्ता, अंजली केशरी, दीपाली यादव, हरियाली सिंह, रिताम्भरा, अंजलि केशरी,आदि लोग मौजूद थे|
