Connect with us

वाराणसी

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित वाराणसी यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य संपन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। उल्लेखनीय है कि इस कार्य को पूर्ण करने हेतु 70 दिन संभावित थे परन्तु रेलवे के अधिकारियों की योजनाबद्ध रणनीति एवं कठिन परिश्रम से यह कार्य 01सितंबर2023 से मध्य रात्रि 15अक्टूबर2023 तक मात्र 45 दिनों के भीतर करने का प्रण किया गया और अथक प्रयासों से यह दोपहर 15अक्टूबर2023 को निर्धारित समय सीमा से पूर्व संपन्न हो पाया। इस यार्ड रीमॉडलिंग के दो प्रमुख उद्देश्य थे जिसमे यात्री सुविधाओं में वृद्धि एवं परिचालन में सुविधा |
इस कार्य के अन्तर्गत एक विशाल 663 रूट इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना जिसमें 283 सिग्नल, 214 प्वाइंट के साथ 6 दिशाओं में ब्लॉक वर्किंग शामिल है, जिसमें 158 नए टर्नआउट वाले यार्ड में संशोधन और लगभग 38 किमी के रूट इंटरलॉकिंग के साथ ट्रैक लिंकिंग को उत्तर रेलवे के विभिन्न विभागों के अथक परिश्रम,योजना और समन्वय के बाद प्रारंभ किया गया है।इसमें 38 कि०मी० से अधिक का नया ट्रैक बिछाना शामिल था। वाराणसी जं के यार्ड री-मॉडलिंग के पूर्ण होने से यात्री एवं मालगाड़ियों का आवागमन सुगम होगा |

• इस कार्य के अंतर्गत वाराणसी जं पर होने वाली उच्च कोटि यात्री सुविधाओं में वृद्धि का विवरण निम्न है :-

  1. वाराणसी जं पर दो अतिरिक्त पूर्ण लंबाई वाले यात्री प्लेटफार्म (10 और 11)और आठ प्लेटफोर्मों की लंबाई और चौड़ाई का पुनर्निर्माण जिससे एक समय में अधिक यात्री गाड़ियों का स्टेशन पर होगा आवगमन व प्लेटफार्म हेतु गाड़ियों को नहीं करनी होगी प्रतीक्षा जिससे समय पालन में होगी वृद्धि ।
  2. 10 मीटर चौड़ा तीसरा फुट ओवर ब्रिज
    मंडल के सबसे चौडे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण , यह मानकों के अनुरूप दिव्यांगजन हेतु फुट ओवर ब्रिज, 8 लिफ्ट और 11 एस्केलेटर से किया गया सुसज्जित ।
  3. लेवल क्रोसिंग संख्या 4 पर 3 मीटर चौड़ा 65 मीटर लंबा फुट ओवर ब्रिज पर रैंप सहित जिससे दिव्यांग एवं वृद्ध यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुँचने में होगी सुविधा।
  4. वाराणसी क्षेत्र के विस्तार एवं भविष्य में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से तीसरे प्रवेश द्वार निर्माण जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले यात्रियों को अवागमन में होगी सुविधा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa