वाराणसी
वर्षाकाल में 22 जुलाई को जनपद में एक ही दिन में 1509303 पौधरोपण होगा
15 अगस्त को 354198 पौधो का भी वृक्षारोपण कराया जायेगा
वाराणसी। वर्षाकाल में जनपद में एक ही दिन में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष 22 जुलाई को 1509303 पौध एवं 15 अगस्त को 354198 पौधो का वृक्षारोपण कराया जायेगा। जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थायें सिविल सोसाईटी, एन.सी.सी., एन.एस.एस. कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, रोटरी, लायंस व इको क्लब, व्यापार मण्डल, कृषक उत्पादक संगठन आदि का सक्रिय सहयोग/सहभागिता प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण कराये जायेंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई को प्रातः 06 बजे से सायं 06 बजे तक तहसील एवं ब्लाक स्तर पर वृहद वृक्षारोपण समारोह का आयोजन होगा। उपरोक्त क्रम में विभागवार कराये जाने वाले वृक्षारोपण लक्ष्य का आवंटन किया जा चुकी हैं। उक्त तिथि में आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये गड्ढा बूदान रिपोर्ट के आधार पर शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की कार्यवाही करायें एवं जियो टैगिंग की भी कार्यवाही किया जायेगा।
Continue Reading
