गाजीपुर
वरिष्ठ पत्रकार गुलजार सिंह बब्बू का निधन

बहरियाबाद (गाजीपुर)। जिले के बहरियाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित और जाने-माने पत्रकार गुलजार सिंह उर्फ बब्बू का किडनी खराब होने की वजह से असामयिक निधन हो गया। वे जयदेश राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र में जखनियां तहसील विज्ञापन प्रभारी के पद पर कार्यरत थे।
स्वर्गीय गुलजार सिंह ग्राम सभा फौलादपुर, जनपद गाज़ीपुर निवासी कपिल देव सिंह के पुत्र थे। पत्रकारिता जगत में उन्होंने कई प्रमुख अखबारों के साथ कार्य किया और अपने विचारों एवं निर्भीक लेखनी के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। समाज और पत्रकारिता के प्रति गहरी सोच रखने वाले गुलजार सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे।

गुलजार सिंह अपने पीछे एक पुत्री गार्गी सिंह (उम्र 18 वर्ष) और एक पुत्र आदित्य नारायण सिंह (उम्र 13 वर्ष) को छोड़ गए हैं। उनका लंबे समय से मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ में इलाज चल रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होने पर उन्हें हेरिटेज हॉस्पिटल, वाराणसी में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
जैसे ही उनके निधन की सूचना परिजनों को मिली, परिजनों में कोहराम मच गया और लोग दहाड़ें मार-मार कर रोने लगे। ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और अंतिम दर्शन हेतु लोगों का आवागमन लगातार बना रहा। गुलजार सिंह के निधन से जयदेश समाचार पत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। गुलजार सिंह बब्बू का अंतिम संस्कार मंगलवार को जोहरगंज घाट पर हुआ। उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र आदित्य नारायण सिंह ने दी। मृत्यु की खबर सुनकर उनके छोटे भाई दिल्ली से गाजीपुर चलें आये।
उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में जयदेश गाजीपुर के ब्यूरो प्रमुख धर्मेंद्र मिश्र, फौलादपुर के दुर्गा सिंह, बहरियाबाद के डॉ. मुमताज अहमद, भीमापार के डॉ. हिंद लाल भास्कर, सहित अनेक पत्रकार बंधु, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।