अपराध
लोहता व चोलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं बांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता व चोलापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-189/2023 धारा 379/411/414 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तगण चन्दन गौड़ पुत्र प्रमोद गौड निवासी ग्राम धरसौना थाना चोलापुर वाराणसी अंकित पटेल पुत्र शिवराम सिंह पटेल निवासी अचारीपुर थाना-इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज हाल पता-टिसौरा थाना- चोलापुर वाराणसी को कटहलगंज जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का 01 ट्रैक्टर मय 01 ट्राली व घटना में प्रयुक्त 01 मारुति स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त अंकित पटेल ने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने, चन्दन गौड, गोलू मौर्या, राहुल एवं काजू ने मिलकर 29 जुलाई की मध्य रात्रि को लोहता बाजार सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर मय ट्राली को हम लोगो ने मिलकर चुराया था, जिसे 30 जुलाई को सुबह होने के कारण अजगरा पेट्रोल पम्प पर एक किनारे खड़ी कर दिये और सभी लोग मेरी इसी स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठकर मेरे किराये के मकान ग्राम टिसौरा थाना चोलापुर वाराणसी चले आये, जहां से चन्दन, गोलू, काजू अपने-अपने घर को चले गये तथा हम लोग ट्रैक्टर व ट्राली बेचने के बारे में एक दूसरे से बातचीत जरिये मोबाइल करते रहे। तभी मैने मनीष यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी डेरवा घरसौना थाना चोलापुर वाराणसी से सम्पर्क स्थापित कर ट्रैक्टर और ट्राली बेचने के सम्बन्ध में बात किया तथा यह भी बताया की ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की है, तो मनीष यादव ने कहा कि मैं बेचवा दूंगा और मेरे घर पर आया तो मैने ट्रैक्टर-ट्राली का दाम 185000/- बताया तो मनीष यादव ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी का है इसलिए इसे में किसी से सौदा तय करके बताऊंगा और उसी दिन शाम को मनीष यादव मेरे घर आया तथा बताया कि ग्राम बेला निवासी राजेश यादव से ट्रैक्टर व ट्राली का सौदा 60,000/- रुपये में तय हो गया है। फिर मनीष यादव सौदे के मुताबिक अजगरा पेट्रोल टंकी से ट्रैक्टर व ट्राली लेकर चला गया और दूसरे दिन मनीष ने बताया कि मैंने ट्राली को राजेश यादव पुत्र बुद्ध यादव निवासी बेला थाना चोलापुर वाराणसी को दे दिया है तथा ट्रैक्टर को मैने छिपा कर खड़ा कर दिया है, जब राजेश यादव से पैसा मिल जायेगा तो ट्रैक्टर भी दे दिया जायेगा। अभी सिर्फ 10,000/- रूपया ही प्राप्त हुआ है। कल मनीष यादव ने बताया कि राजेश यादव ने उसे और Rs 50,000/- दे दिया है तो मैने कहा कि मैं अपनी गाड़ी से आऊंगा और राजेश यादव से मिलकर ट्रैक्टर ट्राली के बारे में पूरी बातें भी बता दूंगा। तो मनीष ने कहा कि मैंने ट्रैक्टर व ट्राली के बारे में राजेश को बता दिया है कि ट्रैक्टर व ट्राली चोरी की है, जिस पर राजेश यादव ने हामी भरते हुए कहा कि ट्रैक्टर व ट्राली को कोई पूछता नहीं है तथा कहने लगा की कोई पूछेगा तो मैं बता दूंगा की मै यह ट्रैक्टर ट्राली खरीद कर लाया हूँ। आज हम लोग ट्रैक्टर को राजेश यादव को देने के लिए ले जा रहे थे कि पकड़ लिए गए तथा मेरी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी गोलू मौर्या चला रहा था, जिसके पास ट्रैक्टर-ट्राली की बिक्री का रु0-50000/- जो मनीष यादव के हाथो से मिला था, वह गोलू मौर्या के पास था जो लेकर भागने मे सफल रहा और मैं दिव्यांग होने के कारण भाग न सका और पकड़ लिया गया। बरामदगी का विवरण चोरी का 01 ट्रैक्टर मय 01 अदद ट्राली, घटना में प्रयुक्त 01 मारुति स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UP65CR 7369 कलर सफेद व सीजशुदा 01 पावर ट्रैक ट्रैक्टर।
