अपराध
लोहता में बाल अपचारी गिरफ्तार, नगदी सहित समान बरामद
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के नई बस्ती में.विगत 6 सितंबर को एक बंद घर.में.चोरी हो.गई थी। घर में लगे.सीसीटीवी कैमरे से चोरों की पहचान हो गई थी। चोरी के.बाद.से.पुलिस चोरों के घर लगातार दविश दे रही थी। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की बुधवार को सूचना मिली की बाल अपचारी चोर चुरामनपुर मे है। सूचनापाकर पुलिस वहां पहुंची तो.वह देखकर भागने लगा दौडाकर उसे पकड लिया गया। उसे थाने लाकर जब उससे पुछताछ हुई तो। उसके पास से एक लाकेट, तीन हजार नगद बरामद हुआ। पुलिस उसे बाल संरक्षण गृह भैज दिया।
Continue Reading
