वाराणसी
लोहता में चार घंटे चला अतिक्रमण अभियान
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। वाराणसी भदोही मार्ग चांदपुर से परमपुर तक फोर लेन बनना है। अतिक्रमण की जद में आए। मकानों और दुकानों पर लोकनिर्माण विभाग ने नापी करके निशान लगा दिया था। अतिक्रमण किए लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार को प्रशासन पुलिस बल के साथ चार पांच जेसीबी मशिनों.को लेकर सुबह साढे दस बजे अतिक्रमण तोडने लगा। कुछ लोगों ने जब तोडने का विरोध किए.तो अधिकारियों ने उनको.समाझाबुझाकर.हटा दिया। जब अतिक्रमण हटाने का कार्य चल.रहा था। तो वाराणसी भदोही मार्ग को.चांदपुर चौराहे से और लोहता थाने के.पास से पुरी तरह से बंद कर दिया गया था। कोई भी वाहन.की आवाजाही नहीं.थी।तीन बजे जब तोडफ़ोड़ बंद हुआ तो मलवा हटाने का कार्य शुरु हो गया। अधिकारियों ने बताया की अतिक्रमण की जद में आए सभी दुकानदारों.और रह रहे.लोगों.से अपना सामान.हटाने को कहा गया.है।.बुधवार को.फिर अभियान चलेगा। इस अभियान में प्रशासन की ओर से एसडीएम एसीपी विद्युष सक्सेना रोहनिया सर्किल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
