वाराणसी
लोहता पुलिस ने फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार
वाराणसी। लोहता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीओ सदर के आदेशानुसार अपराध और अपराधियों के धर पकड हेतू अभियान चला कर थाने से पंजीकृत फरार वारण्टी वसीम गिरफ्तार
बताया जाता है कि लोहता कोटवा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार मौर्य अपने हमराही के साथ गस्त पर थे तभी सूचना मिलती है कि थाने से पंजीकृत फरार वारण्टी वसीम अपने घर मौजूद है सूचना के आधार पुलिस पहुंची पुलिस ने घर के चारो तफ घेराबंदी करके पकड लिये पकडे के आरोपी का नाम वसीम पुत्र साहेब निवासी डिहवा कोटवां के बताया गया है।
Continue Reading