वाराणसी
लोहता थाने में हुई संत शिरोमणि रविदास जयंती को लेकर बैठक
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर 16 जगहों से जुलूस निकलेगा लोहता थाना परिसर में बुधवार को सायं छः बजे रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक एसीपी रोहनिया के विदुष सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर विद्युष सक्सेना ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ी करता हुआ दिखाई दे तुरंत थाने पर इस बात की सूचना दें उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर महमूदपुर गांव से हाथी पर निकलने वाले जुलूस के रास्ते में सीवर का गंदा पानी बहने से लोगों ने नाराजगी ब्यक्त किया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ले बताया कि रविदास जयंती से पहले उस जगह पर मिट्टी डालकर ठीक कर दिया जायेगा। संत रविदास का जुलूस 16 गांवों से निकलकर पांच फरवरी को सीरगोवर्धन जायेगा। बताया जाता है कि दिन में 12 बजे सबसे पहले महमूदपुर गांव का हाथी पर शोभा यात्रा निकल कर लोहता चौराहे पर पहुंचेगा। इसके बाद अन्य गांवों से आने वाला जुलूस उसके च पिछे जायेगा। बैठक में संतोष चौधरी, विनोद रस्तोगी कमरुद्दीन महतों, राम चरन, हाजी दीन मोहम्मद, मैनुद्दीन, राजेश कुमार, राजकपूर, मुरारी लाल, मुन्ना लाल ने भाग लिया।
