अपराध
लोगों को आटो में बैठाकर गलत रास्ता बताकर ऑटो से उतार कर उनका सामान लेकर भाग जाने वाला शातिर अभियुक्त सिगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0276/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त सलीम शाह पुत्र स्व0 निजाम शाह निवासी हरहुआ डीह बाबा मन्दिर के पास ,थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को कैन्ट स्टेशन के बगल माल गोदाम रोड सेल्टर होम के पास थाना सिगरा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना – प्रार्थी ग्राम वरगदही पो0 शिवदहा, थाना पयागपुर, जिला बहराइच उ0प्र0 का मूल निवासी है रेलवे से सेवानिवृत्त हो गया है 11 सितम्बर 2023 को आकार गंगा स्नान जल चढाया 12 सितम्बर 2023 को सुबह लगभग 5.15 बजे टेम्पु पर आगे बैठकर पुनः स्नान जल चढ़ाने जा रहा था रास्ते में ही टेम्पु चालक ने गंगा घाट न जाने को कहकर कहा कि मै सारनाथ की तरफ जाऊगा अपना टेम्पू मोड़ लिया और वापस आकर मुझे उतार पैसा लिया भाग गया वापस आकर जब अपना मोबाइल 7398837310 जेब से निकाला तो देखा 4,500/- नकद रुपया आधार कार्ड पास सं0 030834 एवं प्रथम श्रेणी का पास स्वंय पत्नी का एवं महत्वपूर्ण कागजात नहीं था मेरे उपरोक्त पेपरों का दुरपयोग न हो तथा दुसरा कागजात को पुनः बनवाने के लिए उक्त घटना की जाँच करके टेम्पू चालक के खिलाफ कार्यावाही करने की कृपा करें । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग दर्ज है ।
