वाराणसी
लिंक क्लिक करते ही खाते से कटे 50 हजार, शिकायत दर्ज

वाराणसी। जनपद के रोहनिया में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड का मामला सामने आया है। रोहनिया परमानंदपुर निवासी राजेश कुमार मिश्र, जो जैन निवास में किराए के कमरे में रहते हैं, उनके खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये उड़ा लिए।
घटना 22 अगस्त 2025 की सुबह 10:27 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी की महिला सम्मान निधि की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए गूगल पर एसबीआई बैंक मैनेजर का नंबर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक नंबर (180020XXXXX) मिला।
इस नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें एक लिंक (76328XXXXX) भेजा गया। इस लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 50,000 रुपये कट गए। घटना के बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। यह मामला फर्जी बैंक अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले साइबर फ्रॉड का एक और उदाहरण है।
साइबर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बैंक से जुड़े किसी भी लेनदेन के लिए गूगल से नंबर सर्च न करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शासन प्रशासन द्वारा जनहित में तमाम चट्टी चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से और टेलीविजन, सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।