चन्दौली
लाभार्थियों में बाढ़ राहत सामग्री और पोषण पोटली वितरित

चंदौली। डीडीयू नगर स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी चंदौली/वाराणसी रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा बाढ़ राहत सामग्री एवं पोषक पोटली वितरण कार्यक्रम। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी उ. प्र. द्वारा संयुक्त रूप से वाराणसी सर्किट हाउस में वितरण कार्यक्रम में काफी संख्या में लाभार्थियों को वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में जहां आवश्यकता होगी, वहां किसी भी आपातकाल में सारी जरूरतें पूरी की जाएँगी। रेड क्रॉस सोसाइटी किसी भी आपातकाल में जरूरत पूरा करने के लिए तैयार है, किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर चंदौली रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अजय कुमार सिंह, सचिव डॉ. एस. के. यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. आर. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली डॉ. वाई. के. राय, डॉ. स्वामीनाथ, डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. अनिल पांडे, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सच्चिदानंद दुबे, डॉ. सतीश चौहान, डॉ. आर. एन. चौहान, डॉ. दीपु सोनी, डॉ. प्रमोद यादव, तेज प्रकाश, मालिक मुकेश शर्मा, महेंद्र यादव, विनोद यादव, महेंद्र चौहान तथा भारी संख्या में रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों द्वारा राहत वितरण किया गया।