गाजीपुर
लापता बच्चे की तलाश में निकले चाचा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
परिजनों का दावा – भतीजे की तलाश में जौनपुर जा रहे थे
गाजीपुर। सैदपुर में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ 10 वर्षीय बच्चा लापता है, तो दूसरी तरफ उसके चाचा ज्योति सिंह (22 वर्ष) ने शुक्रवार की सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
बुधवार शाम को जमानियां तहसील के दरौली गांव से आए इस परिवार के लिए एक खुशी का मौका अचानक सदमे में बदल गया, जब वार्ड नंबर 12 में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान ऋषभ उर्फ लकी अचानक गायब हो गया। बच्चे की दादी चमेली देवी और दादा शिवनारायण सिंह कुशवाहा ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले ही दिन परिवार ने सैदपुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपहरण की आशंका जताई।
मामले ने शुक्रवार को और दुखद मोड़ ले लिया, जब लापता बच्चे के चाचा ज्योति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की, लेकिन परिजनों का दावा है कि वह अपने भतीजे की तलाश में जौनपुर जा रहे थे।
सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है। बच्चे की गुमशुदगी और चाचा की मौत के बीच कोई संबंध है या नहीं, इसकी पड़ताल की जा रही है।