पूर्वांचल
लापता किशोर का नहीं मिला सुराग, परिजनों और पुलिस की तलाश जारी

लापता किशोर मिलने पर पुलिस अधीक्षक, जौनपुर फ़ोन नंबर – 9454400280, थाना प्रभारी निरीक्षक, लाइन बाज़ार- 9454403620 & 6394023708 को फोन करके जरूर सूचित करें
रिपोर्ट – विकास सिंह (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)
जौनपुर। जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर भंडारी स्टेशन जौनपुर के पीछे रहने वाले आदर्श मौर्या (पुत्र शेषनारायण मौर्या) घर से लापता है। परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श मौर्य बीते 29 जुलाई सोमवार को करीब 3:00 बजे घर से बाहर निकाला और वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, गांव क्षेत्र नात-रिश्तेदारों में पता किया लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर अगले दिन लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर खोजबीन करने के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है।
परिवार के हर एक सदस्य मिलकर बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन और बड़े बाजारों में आदर्श मौर्या की तलाश कर रहे हैं। परिजनों और पुलिस ने कहा कि जिस किसी को भी आदर्श मौर्या दिखे तो अवश्य सूचित करें। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर फ़ोन नंबर – 9454400280, थाना प्रभारी निरीक्षक, लाइन बाज़ार- 9454403620 &6394023708