अपराध
लाखों की चोरी करने के बाद बच्चों के गुल्लक से भी पैसे उड़ा ले गए चोर

चोर अंकल हमारा गुल्लक भी नहीं छोड़े – चोरी के बाद बोले मासूम
वाराणसी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर क्षेत्र के रहने वाले शशि शेखर शुक्ला व उनके छोटे भाई भानू शुक्ला अपने परिवार के साथ इंदिरा नगर एक्सटेंशन में पीएन मिश्रा के मकान में किराये पर रहते हैं। बीती रात, शशि शेखर शुक्ला के बंद घर में घुसे चोरों ने ढाई लाख रुपये और डेढ़ लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा ले गए। चोरी की जानकारी शशि शेखर को घर आने पर हुई। यहां तक की चोरी करने के बाद भी चोरों ने घर के बच्चों के गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। बच्चों ने कहा कि, उन्होंने साइकिल खरीदने के लिए एक हजार रुपये जुटाया था, लेकिन चोर अंकल ने गुल्लक को भी नहीं छोड़ा।
उधर, लोहता के चंदापुर गांव में बीती रात एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख रुपये के गहने और 50 हजार कैश रुपये चुरा ले गए। चंदापुर गांव के एडवोकेट धर्मराज पटेल अपने घर बखरिया गए थे। सोमवार की रात में चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी और गहने चोर चुरा ले गए। उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार को हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर मुकदमा दर्ज कराया।