वाराणसी
लहरतारा स्थित मिनी रेलवे स्टेडियम में प्रातः 08.55 बजे होगा ध्वाजारोहण
वाराणसी: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय कल 15 अगस्त, 2022 को प्रातः 08.55 बजे लहरतारा स्थित मिनी रेलवे स्टेडियम, वाराणसी में ध्वाजारोहण करेंगे तथा रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे स्कूल के छात्र-छात्राओं, सेण्ट जॉन एम्बुलेन्स, पूर्वोत्तर रेलवे जिला भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन में आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगे एवं स्काउट स्किल्स का निरीक्षण करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती देंगे जिसमें देश भक्ति पर आधारित गायन, नाटक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुजाता पाण्डेय, समिति की सदस्यायें, सभी शाखाधिकारी तथा रेलकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
