वाराणसी
लक्सा पुलिस द्वारा ऑनलाईन मोबाइल Whatsapp के माध्यम से सट्टा लगाकर कर जुँआ खेलने वाले दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम एवं पेंडिग विवेचना के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 आशीष कुमार पटेल मय हमरा का0 प्रदीप के औरंगाबाद तिराहे पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुखिबर खास से सूचना मिली की ढालूवीर मस्जिद के पास कुछ लोग आनलाइन सट्टा खेलवा रहे है। इस सूचना पर मुखबिर खास के बताये हुए स्थान पर उ0नि0 आशीष कुमार मय उपरोक्त पुलिस बल के चारों तरफ से घेर-धार कर पकड़ने का प्रयास किये जो भागने का प्रयास किये किन्तु पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर सभी लोगों को हिरासत पुलिस लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से कुल 4870 रूपये व एक अदद मोबाइल पोको बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की व्हाट्सअप पर SHRIEE..5 ग्रुप के माध्यम से आनलाइन टिकट बुक कर व खरीदने वाली जनता को बेचते हैं और अपना 0 से 9 नम्बर का लकी नम्बर देते थे, उनका लकी नम्बर आने पर उनकी जीत की राशि उनको देते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिये गये आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
