मनोरंजन
लंदन में DDLJ का जलवा, लीसेस्टर स्क्वायर में लगा शाहरुख–काजोल का स्टैच्यू
लंदन। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 वर्ष पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल को एक बड़ा सम्मान मिला है। लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर (Leicester Square) में दोनों कलाकारों की ब्रॉन्ज प्रतिमा स्थापित की गई है। इस स्टैच्यू में उन्हें फिल्म के प्रसिद्ध अंदाज़ में पोज़ देते हुए दर्शाया गया है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और काजोल (Kajol) स्वयं लंदन पहुँचे और इस प्रतिमा का अनावरण किया। ‘डीडीएलजे’ पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसके मुख्य कलाकारों की प्रतिमा लीसेस्टर स्क्वायर में स्थापित की गई है। इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म को यह गौरव नहीं मिला।
सिनेमा इतिहास की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म
साल 1995 में रिलीज़ इस फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। हिंदी सिनेमा के इतिहास में थिएटर्स में सबसे लंबे समय तक चलने वाली यह फिल्म आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में प्रदर्शित की जाती है। फिल्म में शाहरुख ने ‘राज’ और काजोल ने ‘सिमरन’ की भूमिका निभाई थी, जिसकी प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई।
अनावरण के दौरान शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा, “बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सीनोरिटा!” उन्होंने कहा कि ‘डीडीएलजे’ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए लंदन में यह प्रतिमा स्थापित होना गर्व की बात है।
ब्लॉकबस्टर रही थी फिल्म
इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी और करण जौहर दिखाई दिए थे। ‘डीडीएलजे’ ने दर्शकों के दिलों पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया था। मात्र 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 102.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
