वाराणसी
रोप-वे निर्माण ले रहा आकार, मोदी का सपना हो रहा साकार
काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना रोप-वे परियोजना अब अपना आकर ले रही है। 1 साल के अंदर इसका पहला चरण पूरा हो जाएगा। रोप-वे निर्माण के कार्यों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि, गोंडोला को जब तक रोप-वे में नहीं लगाया जाता तब तक उसे शहर के साजन तिराहे पर लोगों को देखने के लिए रखवाया जाएगा। ताकि रोप-वे में यात्रा शुरू होने से पूर्व शहरवासियों को पता चल सके कि उन्हें कैसे दिखने वाले गोंडोला में बैठने का अवसर मिलेगा। कैंट, काशी विद्यापीठ और गोदौलिया में रोप-वे स्टेशन से जुड़े निर्माण कराए जा रहे हैं। पहले चरण का काम मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है।
गौरतलब है कि रोप-वे पर सफर के दौरान तेज धूप का असर गोंडोला पर न के बराबर होगा। इसकी डिजाइन में वेंटिलेशन का खास ख्याल रखा गया है। रोपवे बनने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा। निर्माण कार्य की नियमित निगरानी की जा रही है।
