वाराणसी
रोपवे का किराया तय, श्रद्धालुओं के लिए पास योजना लागू

वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे का किराया तय कर लिया गया है। किराया निर्धारण कमेटी ने चार किलोमीटर दूरी के लिए कुल 40 रुपये लेने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है, यानी प्रति किलोमीटर 10 रुपये। इस फैसले को शासन स्तर से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा।
किराया निर्धारण कमेटी की लखनऊ में दो बार बैठक हो चुकी है। इसमें तय किया गया कि रोपवे का किराया ऑटो और ई-रिक्शा से कम रखा जाएगा, ताकि पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक इसका अधिक से अधिक उपयोग कर सकें। वर्तमान में ऑटो चालक इस दूरी के लिए 80 से 100 रुपये और ई-रिक्शा चालक 60 से 70 रुपये लेते हैं।
रोपवे के संचालन की शुरुआत नए साल से होगी। इसके लिए यूपी एरियल एक्ट बनाया जा चुका है। किराया निर्धारण कमेटी में प्रमुख सचिव शहरी विकास अध्यक्ष हैं, जबकि वीडीए उपाध्यक्ष, एनएचएलएमएल व यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारी सदस्य हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पास योजना भी बनाई गई है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन हेतु एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल के पास बनाए जाएंगे। पास का किराया दैनिक किराए से कम होगा।
पहले चरण में चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा स्टेशन तैयार हैं, जबकि गोदौलिया स्टेशन का निर्माण प्रगति पर है और नए साल तक पूरा होने का लक्ष्य है। साथ ही, दूसरे चरण के लिए सर्वे कार्य भी शुरू हो चुका है। इस चरण में रोपवे का विस्तार गोदौलिया से गंगा घाटों और नमो घाट तक, साथ ही रामनगर तक किया जाएगा।