वाराणसी
रोडवेज बस से टकरायी कथाकार धीरेंद्र महाराज की कार, अनुयायियों ने किया हंगामा
वाराणसी के फुलवरिया फोरलेन तिराहे पर गुरुवार देर शाम एक हादसा हुआ, जिसमें प्रसिद्ध कथाकार धीरेंद्र महाराज की कार रोडवेज बस की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि महाराज दशरथ गद्दी, अयोध्या से जौनपुर के केराकत जा रहे थे, जहां उन्हें सेवानिवृत्त डीआईजी कृपा शंकर सिंह के यहां आयोजित कथा कार्यक्रम में शामिल होना था।
धीरेंद्र महाराज के अनुसार, वह कार का बायां इंडिकेटर ऑन कर यात्रा कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद रोडवेज बस चालक की लापरवाही के कारण टक्कर हो गई। इस घटना से उनके अनुयायी नाराज हो गए और आक्रोश में आकर बस का शीशा तोड़ दिया, जिससे मौके पर यातायात बाधित हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गिलट बाजार चौकी, शिवपुर थाना और कचहरी चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बाद में रोडवेज बस चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए धीरेंद्र महाराज से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति सामान्य हो गई। धीरेंद्र महाराज ने स्पष्ट किया कि अब वह इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।