वायरल
रोटियां बेलीं और परोसा लंगर, पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी के सेवाभाव से श्रद्धालु गदगद

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर सेवा कार्य किया। रोटियां बेलीं, श्रद्धालुओं को खाना परोसा और वहां आने वाले लोगों से मुलाकात भी की। पीएम मोदी के दौरे से पहले गुरुद्वारा परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बता दें कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही राजधानी पटना में विशाल रोड शो किया।


गुरुद्वारे में लंगर सेवा करने के दौरान पीएम मोदी ने इस पल को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, सिख धर्म समानता, न्याय और करुणा के सिद्धांतों पर आधारित है। सिख धर्म का केंद्रबिंदु सेवा है। आज सुबह पटना में मुझे भी सेवा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह बहुत ही विनम्र और विशेष अनुभव था।
Continue Reading