मऊ
रोटरी क्लब ने कस्तूरबा विद्यालयों को दी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
मऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ, बेसिक शिक्षा विभाग और महिला कल्याण विभाग मऊ ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर पालिका कम्युनिटी सभागार में हुआ, जिसमें जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और कंपोजिट विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी प्रवीणचंद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय और जिला समन्वयक अधिकारी अनिल चौरसिया ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस अवसर पर संतोष कुमार उपाध्याय ने महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय योगदान में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।
नूपुर अग्रवाल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों और आपातकालीन नंबरों, जैसे वूमेन पावर लाइन और महिला हेल्पलाइन नंबर की महत्वता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें स्वागत गीत, बेटी बचाओ पर नाटक और कंपोजिट विद्यालय की बच्चियों द्वारा योगा नृत्य की प्रस्तुति सराहनीय रही।
कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं को उत्साहित करने के लिए रोटरी क्लब ने ₹5100 की पुरस्कार राशि प्रदान की। इस अवसर पर क्लब ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें भी दीं।
ये मशीनें स्कूलों में विशेष रूप से आवश्यक थीं, ताकि बालिकाएं मासिक धर्म के दौरान बिना किसी संकोच के वेंडिंग मशीन से नैपकिन प्राप्त कर सकें और इसका कोई शुल्क न देना पड़े।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक विनोद वर्मा, मुरलीधर यादव, कृष्णा खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विशाल शर्मा, विजय बहादुर पाल और डॉ. पी के गुप्ता जैसे सदस्य भी उपस्थित थे।