गाजीपुर
रेलवे सुरक्षा बल ने दुकानदारों को किया जागरूक, पत्थरबाज़ी को बताया अपराध

दुल्लहपुर (गाजीपुर)। रेलवे परिसर को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने गुरुवार को दुल्लहपुर बाज़ार स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता दी। इस दौरान प्रभारी ए.के. सिंह ने पत्थरबाज़ी जैसी घटनाओं को गंभीर अपराध बताते हुए इसे बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बताया।
प्रभारी ए.के. सिंह ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि ट्रेन गुजरते समय कुछ बच्चे शरारतवश पत्थर मार देते हैं, जिससे यात्रियों को गंभीर चोटें लग जाती हैं। कई बार ऐसी घटनाएँ जानलेवा भी साबित हो चुकी हैं। उन्होंने चेताया कि अगर पत्थर ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) को लग जाए, तो ट्रेन हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर आरोपी बच्चे होंगे तो उनकी ज़िम्मेदारी अभिभावकों पर तय होगी और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी ने दुकानदारों से अपील की कि वे न केवल खुद ऐसी हरकतों से बचें बल्कि आसपास के लोगों और बच्चों को भी रोकें। उन्होंने कहा—“यात्री आपके ही गाँव, आपके रिश्तेदार या आपके क्षेत्र के लोग होते हैं। यदि आपके ही पहचान वाले के साथ ऐसी घटना हो जाए, तो आपको कैसा लगेगा ?”
इसके साथ ही उन्होंने रेलवे किनारे शौच न करने और परिसर को स्वच्छ रखने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि यदि पत्थर बिजली की तारों पर लग जाए, तो तार टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में दुकानदारों ने रेलवे सुरक्षा बल की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयासों से लोगों में ज़िम्मेदारी और जागरूकता बढ़ेगी।