वाराणसी
रेलवे में नौकरी के नाम पर साढ़े आठ लाख की ठगी, केस दर्ज

सारनाथ (वाराणसी)। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। लेदूपुर निवासी आयुष मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ साढ़े आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले आयुष ने बताया कि लेढूपुर के ही कुंदन यादव ने उन्हें रेलवे में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया था।
यह मामला 25 जुलाई 2025 का है। उस वक़्त आयुष ने कुंदन को साढ़े आठ लाख रुपये दिए थे। जब नौकरी नहीं मिली और उन्होंने पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने मारपीट और धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने कुंदन यादव, उनकी पत्नी अंशिका यादव, इरशाद अली और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading