पूर्वांचल
रेलवे प्रशासन ने घायल व्यक्ति को देखकर उसे मानवीय सहायता पहुंचाते हुये जिला चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती कराकर उपचार कराया
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
गोरखपुर: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 23 जून को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा प्लेटफार्म नम्बर-9 पर पुल के पास से एक घायल व्यक्ति को देखकर उसे मानवीय सहायता पहुंचाते हुये जिला चिकित्सालय,गोरखपुर में भर्ती कराकर उपचार कराया गया तथा उसके परिजनों को सूचित कर बुलाया गया। वर्तमान में युवक का उपचार परिजनों की देखरेख में चल रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज को शनिवार को प्लेटफार्म संख्या-1 पर एक विक्षिप्त युवक संदिग्ध हालत में मिला । उसके पास से बरामद आधार कार्ड पर मिले मोबाइल नम्बर से उसके रिश्तेदारों को सूचित किया गया । युवक के परिजनों के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया । रेलवे सुरक्षा बल, भटनी द्वारा शनिवार को प्लेटफार्म संख्या-3 से 14 वर्ष की एक लड़की को लावारिस हालत मे रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन भटनी को सुपुर्द किया गया।
रविवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी द्वारा गाड़ी संख्या-12560 के कोच से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुुपुर्द किया गया । 26 जून,2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या-12560 में यात्री का एक बैग लावारिस हालत में मिला, जिसे पोस्ट पर जमा किया गया तथा यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । 26 जून,2022 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-02575 से यात्री का छूटा बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया ।