Connect with us

बड़ी खबरें

रीता बहुगुणा जोशी – मैं इस्तीफा दे रही हूं, मेरे बेटे को टिकट दीजिए, जेपी नड्डा को लिखा पत्र

Published

on

भारतीय जनता पार्टी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी के टिकट के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख है। पत्र लिखने के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैनें जेपी नड्डा जा को पत्र लिखा है, अपने बेटे मयंक के लिए टिकट मांगा है। मैं 2024 का चुनाव नही लड़ूगी। अगर पार्टी चाहेगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।’

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि अगर पार्टी की रणनीति एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट का है तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।

बेटे के विधायकी के लिए मां करेगी सांसदी कुर्बान

सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पार्टी नेतृत्व के सामने यह प्रस्ताव रख दिया है कि यदि पार्टी उनके बेटे को लखनऊ से टिकट देती है तो वह सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। रीता बहुगुणा बेटे के टिकट के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार हैं। जोशी किसी भी कीमत पर लखनऊ से बेटे मयंक मिश्रा को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए नेतृत्व पर दबाव बनाए हुए हैं। वह कई दिनों से दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं।

रीता के बेटे को प्रयागराज से टिकट की अटकलें

Advertisement

सूत्रों को मानें तो पार्टी फिलहाल रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को इलाहाबाद उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। इस बात की भनक रीता बहुगुणा जोशी को भी है, लिहाजा वो जेपी नड्डा के पास पहुंच गई। रीता ने पार्टी अलाकमान तक अपनी बात पहुंचा दी है। रीता हर कीमत पर लखनऊ के कैंट विधानसभा से टिकट चाह रही है।

बेटे मयंक के लिए चाहिए कैंट विधानसभा सीट

रीता का कहना है कि उनका बेटा 10 साल से अधिक समय से भाजपा में काम कर रहा है और अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। उसको टिकट देने पर पार्टी को विचार करना चाहिए। अगर पार्टी एक परिवार को एक टिकट के सिद्धांत के आधार पर उनके बेटे के नाम पर विचार नहीं करती है तो वह बेटे को टिकट के लिए सांसद पद छोड़ सकती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa