अपराध
रिंग रोड सी०एन०जी० पम्प हरिहरपुर के पास डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले वांछित दो अभियुक्त शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0-0391/2023 धारा 307 भा0द0वि0 थाना शिवपुर वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण सूरज सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम रत्नूपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर, हालपता न्यू किरण हास्पिटल कमता नगर लेन नं0 03 चादमारी रिंगरोड थाना शिवपुर वाराणसी व संजीव कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम रत्नूपुर थाना चन्दवक जिला जौनपुर हालपता न्यू किरण हास्पिटल कमता नगर लेन नं0 03 चादमारी रिंगरोड थाना शिवपुर वाराणसी को रिंगरोड अण्डरपास हरिहरपुर थाना शिवपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
