अपराध
राह चलती महिला की बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
क्षेत्र में लगातार चेन स्नेचिंग की घटना से लोग दहशत में
वाराणसी। शिवपुर के सेंट्रल जेल रोड पर शुक्रवार बीती शाम को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने महिला की चेन छीन ली।गोदौलिया निवासी महिला संजू सिंह 56 वर्षीय अपने पति केदारनाथ सिंह के साथ स्कूटी पर शिवपुर अपने रिस्तेदारी में जा रही थी। तभी जेल मार्ग पर स्थित एक निजी विद्यालय के पास जेपी मेहता की ओर से अज्ञात बाइक सवार आए और गले से चेन छीन कर फरार हो गए।घटना से हतप्रभ महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया,जब तक क्षेत्रीय लोग कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे।महिला ने बताया कि तकरीबन 20 वर्ष पूर्व कठिनाई के दौर में एक-एक पैसा जुटाकर मेरे पति ने 10 ग्राम सोने की चेन मुझे उपहार स्वरूप दी थी।अगस्तकुंडा निवासी कपड़ा व्यवसाई केदारनाथ सिंह ने बताया कि बीती शाम अपनी पत्नी के साथ शिवपुर थाने के समीप स्थित अपने बहन के घर भांजी की शादी की तैयारियों के सिलसिले में जा रहे थे। इसी बीच सेंट्रल जेल मार्ग पर लुटेरे पीछे से आए और मेरी पत्नी के गले से चेन नोच कर शिवपुर की तरफ भाग निकले। केदारनाथ के अनुसार बदमाश बाइक पर बिना हेलमेट के थे, सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान आसानी से हो सकती है।तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है।
