वाराणसी
राहुल गांधी के सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, सरकार तत्काल उनको एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराए – अजय राय पूर्व मंत्री
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: राहुल गाँधी को धमकी भरी चिट्ठी इंदौर में भेजी गई है, इसमें लिखा गया है की उनको बम से उड़ा दिया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा की यात्रा 24 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी।
इस विषय पर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने एक बयान जारी कर कहे की राहुल गांधी के सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा सरकार तत्काल उनको एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराए।भाजपा सरकार द्वारा गाँधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाकर पहले ही गैरजिम्मेदाराना कार्य किया गया है।हम प्रत्येक कार्यकर्ताओं को राहुल के सुरक्षा की चिंता है परंतु सरकार द्वारा लगातर गाँधी परिवार के सुरक्षा की अनदेखी सामने आ रही है खासकर भाजपा शाषित राज्यो में तो एकदम लचर व्यवस्था रहती है।देश के माटी के लिए जिनके परिवार के लोगो ने शहादत दी और खुद भी राहुल संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए संकल्पबद्ध तरीके से चल रहे है ऐसे में उनके सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार की है।राहुल के सँघर्ष से भाजपा डरी हुई है उसे यह चिंता है की अब भाजपा का झूठ जनता के सामने आ रहा है ऐसे में सुरक्षा पर सवाल गम्भीर विषय है अगर भविष्य में उन पर कोई खतरा होता है उनके सुरक्षा में चूक होती है तो उसका सीधा जिम्मेदार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह होंगे तत्काल उनकी एसपीजी सुरक्षा वापिस हो।साथ इस दौर का जब इतिहास लिखा जाएगा तो यह जरूर लिखा जाएगा कि जिस दौर में नफ़रत की राजनीति के सहारे भाजपा देश की सत्ता पर काबिज़ होकर,हर तंत्र पर कब्जा करके देश के मूलभूत ढांचे से खिलवाड़ कर रही थी।उस दौर में राहुल गांधी जी देश के मूलभूत ढांचे को बचाने के लिए जन में उतर कर संघर्ष कर रहे थे।कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता राहुल जी के साथ खड़ा है।