वाराणसी
रास्ता बंद किये जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में रेलवे द्वारा गांव का रास्ता बंद कराने से उत्तेजित महिलाओ व पुरुषों ने बरेका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। गांव वालों का आरोप रहा की रेलवे द्वारा ककरमत्ता क्रासिंग बन्द करवा दिया गया और कोई भी वैकल्पिक मार्ग नही दिया गया जबकि यह रास्ता सैकड़ो सालों से चली आ रही अतरगृही मार्ग था। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि वकील अहमद अंसारी ने बताया की गांव का कोई भी व्यक्ति अगर बीमार हो गया तो रेलवे द्वारा बाउंड्री करा दिए जाने से कोई भी एम्बुलेंस यहां तक नही आ सकेगी। सूचना पाकर मौके पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंचे व रेल अधिकारियों से बातचीत किया व ग्रामीणों को आश्वस्त किया की इस बारे में बरेका के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।
Continue Reading