गाजीपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा वर्ग का समापन समारोह आज

सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज होंगे मुख्य अतिथि
गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) 2025 का समापन समारोह आज सायं 6:00 बजे सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, गाधिपुरम् (बोरसिया), फदनपुर स्थित परिसर में सम्पन्न होगा। यह स्थान कठवामोड़ के निकट अवस्थित है।
समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ हथियाराम मठ, गाजीपुर के पूज्य महामण्डलेश्वर भवानीनन्दन यति जी महाराज होंगे। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्रीमान् रामलाल जी का उद्बोधन होगा।
समारोह के संयोजक मलकियत सिंह बाजवा (सर्वाधिकारी) ने बताया कि इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा संघ शिक्षा वर्ग में प्राप्त प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत की जाएगी। गाजीपुर के जिला संघचालक जय प्रकाश ने जनसामान्य से आग्रह किया है कि वे मित्रों एवं परिवार सहित कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित हों तथा निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व अपने स्थान पर विराजमान होकर आयोजन की गरिमा में सहयोग दें। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह का वातावरण है और आयोजकों द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।