अपराध
रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के 10 मोबाइल फोन के साथ तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी: अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी आर0एस0 गौतम व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर भगवान अवधूत समाधि स्थल के पास खाली मैदान हेलीपैड सूजाबाद थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी से अभियुक्तगण दीपक साहनी पुत्र चुन्नी लाल साहनी निवासी ग्राम सूजाबाद पोस्ट कुष्ठ सेवा आश्रम रामनगर वाराणसी, राजेश केसरी पुत्र गोपाल केसरी निवासी के -66 / 39 लोहटिया वाराणसी, गोलू खान पुत्र स्व0 नशरथ खान निवासी बहादुरपुर नेवाटी टोला जनपद चंदौली को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उनके कब्जे/निशानदेही पर विभिन्न कम्पनियों के चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0205/2023 धारा 41/411/413/414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
