चन्दौली
रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर बोलें डिप्टी सीएम – कविताएँ देती हैं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा

चंदौली/पीडीडीयू नगर। मिनी महानगर में मंगलवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती में शामिल होने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन हुआ। इस दौरान विधायक चकिया कैलाश आचार्य, विधायक रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सहित अन्य लोगों द्वारा हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
बताते चलें कि अलीनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती पर उप्र के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दोपहर लगभग दो बजे गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। डिप्टी सीएम ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर एक प्रसिद्ध भारतीय हिंदी कवि, निबंधकार और शिक्षाविद थे, जिन्हें उनकी राष्ट्रवादी कविताओं के लिए जाना जाता है।
पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने डिप्टी सीएम के जनपद में आगमन पर आभार प्रकट किया। साथ ही बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, विधायक रमेश जायसवाल, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, उद्योग व्यापार मंच अध्यक्ष व जिला सह संयोजक गुरदीप सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल, प्रशांत गुप्ता, कुंदन सिंह, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।