वाराणसी
राज्य मीन चिताला के संरक्षण हेतु आज संत रविदास घाट पर गंगा नदी में रिवर रैचिंग कार्यक्म
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग द्वारा संकटासन्न राज्य मीन चिताला को रिवर रैंचिंग के माध्यम से संरक्षण एवं बढ़ोतरी हेतु दिनांक 05 सितंबर 23 को गंगा नदी, वाराणसी के संत रविदास घाट पर रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस रिवर रैचिंग कार्यक्रम में मत्स्य, पशुधन एवं दुग्ध विकास भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा संजय कुमार निषाद द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की जायेगी। राज्य मीन की रिवर रैंचिंग करने उत्तर प्रदेश भारत के सभी राज्यों में प्रथम राज्य होगा।
यह जानकारी आज यहां एन०एस० रहमानी,संयुक्त निदेशक, मत्स्य विभाग ने दी।उन्होंने बताया कि राज्य मीन चिताला को IUCN द्वारा NEAR THREATENED की
श्रेणी में सम्मिलित किए जाने के दृष्टिगत इसके संवर्धन एवं संक्षण हेतु मत्स्य विभाग उत्तर
प्रदेश द्वारा रिवर रैंचिंग कार्यक्रम किया जा रहा है। चिताला की रिवर रैंचिंग से इसकी बढ़ोत्तरी के साथ साथ जलीय पारिस्थितिकी संतुलन (ecological balance) बनाने में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम से संकटासन्न राज्य मीन चिताला को भविष्य में विलुप्तप्राय श्रेणी से बचाया जा सकेगा तथा भविष्य में प्रचुर मात्रा में इनके प्रजनकों की उपलबद्धता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही जनसामान्य को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार की उपलब्धता होगी एवं मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि होगी। ।
Continue Reading
