मिर्ज़ापुर
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

मिर्जापुर। सेंट मेरीज़ विद्यालय में दो दिवसीय CISCE राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जोन से आए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर साउथ, कानपुर नॉर्थ, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और गोरखपुर जोन की टीमें इसमें शामिल रहीं।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांचक खेल देखने को मिला। अंडर-19 वर्ग में लखनऊ, मेरठ, बरेली और लखनऊ-बी की टीमें अंतिम चरण तक पहुंचीं। वहीं अंडर-17 वर्ग में गोरखपुर और लखनऊ-ए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई।
अंडर-14 वर्ग में मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और कानपुर साउथ की टीमें अंतिम चार में रहीं।फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों की तालियों ने मैदान का उत्साह और बढ़ा दिया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न जोनों से आए प्रशिक्षक और शिक्षक भी मौजूद रहे। आयोजन की सफलता में विद्यालय के खेल संगठन के प्रमुख आलोक यादव का विशेष योगदान रहा।