वाराणसी
राजीव गांधी सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा हुआ बैठक का आयोजन
Varanasi: आज राजीव गांधी सर्व समाज सेवा संस्थान की एक बैठक कार्यालय में हुआ आज काशी बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष शिवपाल श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 81 आरोपियों पर लगाए गए आरोपों के मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया मगरपुर मंत्री पूर्व विधायक कांग्रेस के अजय राय जी के ऊपर मुकदमा वापस लेने का निर्णय नहीं लिया है या दर्शाता है कि सरकार दो रूही रास्ते पर चल रही है श्रीवास्तव ने कहा कि अगर मुकदमा वापस लेना है तो सभी लोगों पर से लेना चाहिए सभी लोगों से मुकदमा वापस एवं प्रतिकार यात्रा में अजय राय का मुकदमा वापस लेने से इनकार बैठक में निमेष गुप्ता ने कहा कि आज भारत छोड़ो दिवस है इस अवसर पर सरकार का यह नीति अनीति पूर्ण लग रहा है बैठक का संचालन करते हुए डॉक्टर सतीश कुमार कसेरा ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्रतिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे और उसमें भारतीय जनता पार्टी के भी कई लोग शामिल थे और एक साड़ के रास्ते में आ जाने से भगदड़ होने की वजह से लोगों पर मुकदमा कायम हुए जिसको सरकार ने अपनी गलती मानते हुए वापस लिया मगर विधायक अजय राय पर से मुकदमा नहीं वापस लेने का भी निर्णय शामिल कर लिया बैठक में अशोक वाजपेई सतीश जायसवाल शिवकुमार कसेरा दिनेश लाल कसेरा मुन्ने खां असलम खान शकील भाई आदि लोग मौजूद रहे धन्यवाद ऋषि श्रीवास्तव ने किया|
