वाराणसी
राजा आनंद ज्योति की मौत रहस्य के घेरे में
युवा अधिवक्ता की मौत पर पिता ने उठाया सवाल
वाराणसी। दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष राजा आनंद ज्योति सिंह (34) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। उनके पिता उमेश सिंह ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उमेश सिंह का कहना है कि जौनपुर के एक बाहुबली के करीबी ने पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे के खाने में जहर मिलाकर हत्या की साजिश रची।
जानकारी के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कलां गांव के निवासी अधिवक्ता राजा आनंद शुक्रवार शाम अपने घर से कार से वाराणसी पहुंचे थे। वहां कचहरी और भेलूपुर स्थित दो रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ उन्होंने बिरयानी, मोमो और कॉफी का सेवन किया। इसके बाद भक्ति नगर में आयोजित एक रिंग सेरेमनी में शामिल होने गए।
रात को घर लौटने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें चौबेपुर, भोजूबीर और फिर खजुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के नाखून और शरीर नीला पड़ने के कारण आशंका जताई जा रही है कि उनके खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। पोस्टमार्टम में मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आने पर बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।
इस घटना की जांच के लिए एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं। पहली टीम मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) खंगाल रही है। जबकि, दूसरी टीम दोनों रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।