वाराणसी
राजातालाब सर्विस रोड पर कूड़े का अंबार, दुर्गंध से राहगीर परेशान
वाराणसी। राजातालाब तहसील से लगभग 500 मीटर दूर मोहनसराय–राजातालाब सर्विस रोड पर कूड़े का विशाल ढेर जमा हो गया है। लंबे समय से सफाई न होने के कारण यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। इस ढेर से निकलने वाली तीव्र दुर्गंध से आसपास का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने शैक्षणिक संस्थानों में आते-जाते समय इस दुर्गंध का सामना करने को मजबूर हैं। राजातालाब तहसील, थाना और आराजी लाइन की ओर आने-जाने वाले लोग भी इस बदबू से बेहाल हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन न तो नियमित सफाई करा रहा है और न ही कूड़े पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित विभाग से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई नहीं की गई, तो बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।
