Connect with us

अपराध

राजातालाब पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास से तीन शातिर चोर चंद्रशेखर राय उर्फ चन्दू, निशार उर्फ निषाद हाशमी उर्फ नौशाद सेठ व एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

Published

on

अभियुक्त के कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण कीमती करीब 5 लाख रूपये, 02 मोबाइल, 1100 रुपए नगद, एक स्कूटी बिना नंबर, 02 रिंच व एक पेचकस, एक लोहे का रॉड, 02 रुखानी बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| थाना राजातालाब को वादी ने लिखित तहरीर दिया कि 27/28-04-2022 की रात्रि में परिवार सहित शादी समारोह में गया था वापस आकर देखा तो घर का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखा नकद व जेवरात की चोरी हो चुकी थी। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 0060/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना राजातालाब के उ0नि हरिकेश सिंह मय हमराह उ0नि0 प्रशि0 आयुष कुमार ओझा व का0 विजय सरोज देखभाल शांति व्यवस्था चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व विवेचना मु0अ0सं0 0060/22 धारा 457,380 भादवि से संबंधित चोरी गया माल की बरामदगी एवं अज्ञात अभियुक्तों की तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुए चौकी राजातालाब कस्बा से जंसा रोड के सामने राजातालाब ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग में मामूर थे। उसी समय क्राइम ब्रांच स्वाट टीम / इंटेलिजेंस विंग के प्रभारी उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्रा अपनी टीम के उ0नि0 श्री रजनीश त्रिपाठी हे0 कां0 अमित सिंह, का0 चंद्रसेन सिंह, का0 कुलदीप सिंह, कां0 अविनाश शर्मा, कां0 अमित सिंह, कां0 धर्मेंद्र यादव, कां0 रामाशंकर यादव, कां0 शंकर गौतम, मय वाहन हे0का0 चालक श्री राम सिंह के ओवर ब्रिज के नीचे आ गए कि उ0नि0, प्रभारी क्राइम ब्रांच के साथ उपरोक्त अभियोग से संबंधित चोरी गए माल मशरू का सोने चांदी के जेवरात आदि को बरामदगी एवं अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में आपस में वार्ता कर रहे थे।
उसी समय मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि साहब रानी बाजार राजा तालाब में कुछ दिन पहले जेवरात आदि की जो चोरी किए थे उसे लेकर 4 लोग बीरभानपुर नहर पुलिया से तहसील की तरफ जाने वाले मार्ग पर बांस की कोठी के पास बिना नंबर के स्कूटी गाड़ी खड़ी करके उसकी आड़ में बैठकर आपस में चोरी किए गए माल को बांटने की बात कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो चोरी के माल के साथ सभी लोग पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा पूर्व से बनाई गई योजना के तहत पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तीन अभियुक्तों चंद्रशेखर राय उर्फ चंदू, निसार उर्फ निखाद हाशमी उर्फ नौशाद सेठ व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण कीमती करीब 5 लाख रूपये, 02 अदद मोबाइल, 1100 रुपए नगद, एक अदद स्कूटी बिना नंबर, 02 अदद रिंच व एक अदद पेचकस, एक अदद लोहे का रॉड, 02 अदद रुखानी बरामद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

  1. चंद्रशेखर राय उर्फ चंदू पुत्र छेदी लाल राय, निवासी भैरवनाथ बीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष
  2. निसार उर्फ निषाद हाशमी उर्फ नौशाद सेठ पुत्र बदरुद्दीन हाशमी, निवासी ग्राम रानी बाजार थाना राजातालाब जनपद वाराणसी उम्र करीब 24 वर्ष
  3. एक बाल अपचारी
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0 0060/2022 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना राजातालाब जनपद वाराणसी
    बरामदगी-
    चार अदद चुड़ी पीली धातु की सोने जैसी, दो अदद अंगूठी सोने पीली धातु की सोने जैसी, एक जोड़ी पाजेब भारी सफेद धातु की चांदी, एक अदद हार पीली धातु की सोने जैसी, दो अदद कान की बाली पीली धातु की सोने जैसी , 01 जोड़ी पायल सफेद धातु की चांदी जैसी , एक अदद लाकेट मंगलसुत्र , 02 अदद झुमका पीली धातु का सोने जैसा एक ब्रेसलेट 01 जोड़ी पाजेब मीडियम व 10 अदद बिछिया सफेद धातु की चांदी जैसा व 02 अदद मोबाइल व 1100 रुपए नगद व एक अदद स्कूटी बिना नंबर व 02 अदद रिंच व एक अदद पेचकस, एक अदद लोहे का रॉड, 02 अदद रुखानी।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    थाना राजातालाब
    उ0नि हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी राजातालाब
    उ0नि0 प्रशि0 आयुष कुमार ओझा
    का0 विजय सरोज
    क्राइम ब्रांच
    स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा
    इंटेलिजेंस विंग प्रभारी उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी
    हे0 कां0 अमित सिंह,
    का0 चंद्रसेन सिंह,
    का0 कुलदीप सिंह,
    का0 अविनाश शर्मा,
    का0 अमित सिंह,
    का0 धर्मेंद्र यादव,
    का0 रामाशंकर यादव,
    का0 शंकर गौतम,
    सर्विलांस टीम
    का0 मनीष सिंह
    का0 मंटू सिंह

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page