वाराणसी
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू वाराणसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का किया आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: आज राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू वाराणसी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संयोजन मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ सौम्या शर्मा ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शुभ लक्ष्मी त्रिपाठी एवं अन्य प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य के समान ही अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। प्राचार्या ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आज सार्वभौमिक मानवाधिकार है। इसलिए सभी को ऐसे लोगों को जो मानसिक रूप से जो कमजोर हैं इन सभी के प्रति समानता का व्यवहार,स्वतंत्रता का व्यवहार करना चाहिए। उन्हें भी जीवन में चयन का अधिकार है। कार्यक्रम की संयोजक डाॅ. सौम्या शर्मा ने कहा कि आज के दिन का महत्व इसमें है कि हमें समाज में इस विषय में जागरूकता का प्रसार करना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. साधना अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही हिन्दी विभाग से प्रोफ़ेसर उमा श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर स्मिता समाजशास्त्र विभाग से प्रोफेसर गोमतेश्वर पाल, पुस्तकालय विज्ञान के प्रोफेसर अनुज सिंह, वाणिज्य संकाय से प्रोफेसर मृत्युंजय सिंह, प्रोफेसर संजय खरवार आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता एवं लघु नाटिका का आयोजन किया। छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । साथ ही सर्टिफिकेट भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. कमलेश कुमार तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सौम्या शर्मा ने किया।
