वाराणसी
राजकीय क्वींस कालेज के सभागार में परिषदीय प्रयोगात्मक बैठक हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस कालेज के सभागार में परिषदीय प्रयोगात्मक परीक्षा 2021,,,,22 हुए जिस सम्बन्ध में आवश्यक बैठक शासन के निर्देशानुसार डॉक्टर प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी की अगुवाई में सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो को बुलाकर परीक्षा सम्बंधित वार्ता लाभ हुआ और शासन के मनसा से लोगो को अवगत कराया गया बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर विनोद कुमार राय जिला विद्यालय निरीक्षक ,शिवपूजन दृवेदी स ह जिला विद्यालय निरीक्षक,हरेंद्र कुमार राय प्रधानाचार्य सनातन धर्म महेंद्र प्रताप सिंह ,प्रतिभा यादव सहित बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
Continue Reading