गाजीपुर
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिधौना में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
सिधौना (गाजीपुर) जयदेश। जिले में 26 जनवरी को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिधौना परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ एवं सम्मानित समाजसेवी श्री शिवाजी मिश्र जी एवं श्री नंदलाल सिंह जी के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और उपस्थित जनों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

मुख्य अतिथियों का स्वागत चिकित्साधिकारी डॉ. समीक्षा बरनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने सहभागिता निभाई, जिसमें रमेश कुमार (फार्मासिस्ट), झिंगन सिंह यादव (स्वच्छक/चौकीदार), मुकेश यादव (योग प्रशिक्षक) एवं दिलीप यादव (योग सहायक) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संविधान की गरिमा, नागरिक कर्तव्यों और राष्ट्रसेवा के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला होता है और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति जनस्वास्थ्य के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर युवाओं की सक्रिय टीम—विन्धेश्वरी सिंह, पंकज मिश्र, अखिलेश मिश्र, उपेंद्र नाथ मिश्र, करुणा शंकर मिश्र, विशाल मिश्र, चंदन यादव, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार मिश्र सहित अनेक युवाओं ने भी सहभागिता की। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बनाया।
पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सेवा भावना को और अधिक सुदृढ़ किया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिधौना में आयोजित यह समारोह स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
